शरद पवार से मिले नीतीश कुमार , कहा देश के भले के लिए विपक्ष को होना होगा एकजुट

पिछले 3 दिन से नीतीश कुमार दिल्ली में ही रुके हुए है। 2024 चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए नितीश विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए है। इसी कड़ी में उन्होने ने बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है।;

Update: 2022-09-07 17:36 GMT

नई दिल्ली: पिछले 3 दिन से नीतीश कुमार दिल्ली में ही रुके हुए है। 2024 चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए नितीश विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए है। इसी कड़ी में उन्होने ने बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है। इन दोनों लोगो की मुलाकात पवार के जनपथ स्थित आवास पर हुई।

शरद पवार से मिलने के बाद नीतीश कुमार से कहा की भाजपा अपनी कोई जिम्मेदारि को अच्छे तरीके से नहीं निभा रही है, इसलिए देश की भलाई के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना पड़ेगा। मुलाकात के बाद नितीश ने कहा की अगर एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के विकास के लिए अच्छा रहेगा.
नीतीश कुमार इस समय दिल्ली 4 दिवसीय के दौरे पर है और इस दौरान विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हुए है।
नीतीश कुमार इससे पहले राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और सीताराम येचुरी से भी मुलाकात कर चुके हैं। नितीश का कहना है की उनके लिए प्रधानमत्री पद का उम्मीदवार पद बनने से ज्यादा महत्वपूर्ण मकसद विपक्ष को एकजुट करना है।

Tags:    

Similar News