नीतीश कुमार हैं पलटूराम: लालू

बिहार में सियासी समीकरण बदलने के बाद 20 महीने तक एक दूसरे के जिगरी दोस्त रहे लालू-नीतीश में तू डाल-डाल, मैं पात-पात का खेल शुरू हो गया है;

Update: 2017-08-01 17:50 GMT

बिहार। बिहार में सियासी समीकरण बदलने के बाद 20 महीने तक एक दूसरे के जिगरी दोस्त रहे लालू-नीतीश में तू डाल-डाल, मैं पात-पात का खेल शुरू हो गया है, जहां नीतीश प्रेस क्रॉन्फ्रेस कर गठबंधन टूटने के लिए लालू को कसूरवार ठहराते हैं, तो वहीं लालू भी नीतीश को पलटूराम कहने से नहीं चूक रहे। 

 लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को राजनीति का पलटूमार बताते हुए कहा कि ये सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे। जिस शरद यादव ने नीतीश कुमार को आगे बढ़ाया, आज उनकी भी कद्र नहीं की जा रही है ।

लालू ने कहा कि वो नीतीश को बचपन से जानते हैं। उनका कोई जनाधार नहीं है और वे सत्ता के लालची नेता हैं।  नीतीश को आगे बढ़ाने में जितना मेरा हाथ है, वह हर कोई जानता है। लेकिन, सामंतों के बीच में रहने वाले नीतीश ने तमाम पिछड़ों और अतिपिछड़ों की उम्‍मीदों का गला घोंट दिया। 

अब तो जदयू समाप्‍त हो चुकी है। लालू ने नीतीश को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अब भगवा पहनकर जय श्रीराम-जय श्रीराम करते रहो। आपको बता दें कि सोमवार को ही नीतीश कुमार ने भी मीडिया के सामने आकर महागठबंधन से नाता तोड़ने और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के कारणों को बताया था. उन्होंने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर जमकर वार किए थे. उन्होंने कहा कि जेडीयू की नीति रही है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं. हमारा तेजस्वी से कहना था कि वह अपने मामले में सफाई दें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

Tags:    

Similar News