नीतीश ने पटना में जलजमाव को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब एक माह पूर्व राजधानी पटना में अतिवृष्टि से हुए जलजमाव के संबंध में आज यहां जनप्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर कई जरूरी दिशानिर्देश दिए;

Update: 2019-10-25 02:20 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब एक माह पूर्व राजधानी पटना में अतिवृष्टि से हुए जलजमाव के संबंध में आज यहां जनप्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर कई जरूरी दिशानिर्देश दिए।

श्री कुमार ने मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में जलजमाव के संबंध में पटना के जनप्रतिनिधियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने अपने अनुभव एवं क्षेत्र में सर्वेक्षण के आधार पर महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं, जिसे पदाधिकारी अपनी कार्ययोजना में शामिल कर सकेंगे। जलजमाव के विभिन्न कारणों की चर्चा की गयी है, जिसमें नालों की उड़ाही प्रमुख है। बादशाही नाले सहित सभी नौ नालों को हर हालत में रिवाइव करना होगा। कुछ क्षेत्र में अभी भी जलजमाव की स्थिति बताई जा रही है, जिसे जल्द से जल्द दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय बनाकर काम करना होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 14 अक्टूबर को पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुयी थी। बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमिटी बनेगी, जिसमें प्रधान सचिव (पथ निर्माण), प्रधान सचिव (आपदा प्रबंधन) एवं प्रधान सचिव (वित्त विभाग) इसके सदस्य होंगे।

कमिटी मुख्य रूप से दो बिन्दुओं पर रिपोर्ट देगी, जिसमें एक पटना में जलजमाव के कारणों एवं कमियों तथा इसके लिये दोषी लोगों के संबंध में प्रतिवेदन देगी। दूसरे बिन्दु में कमिटी भविष्य के लिये ऐसी कार्ययोजना के संबंध में प्रस्ताव देगी, जिससे जलजमाव की परेशानी नहीं हो। कमिटी इसके लिए आमलोगों एवं विशेषज्ञों से भी बात कर दीर्घकालिक योजना बनाएगी, जिससे शहर का ड्रेनेज सिस्टम दुरूस्त हो सके। यह कार्ययोजना पटना शहर के अलावा अन्य प्रमुख शहरों के लिये भी कारगर हो।

Full View

Tags:    

Similar News