दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों तथा छात्रों को वापस लाए नीतीश सरकार : मुकेश सहनी

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बाहर फंसे बिहार के छात्र-छात्राओं तथा मजदूरों को वापस बुलाने की मांग की है;

Update: 2020-04-19 22:45 GMT

पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बाहर फंसे बिहार के छात्र-छात्राओं तथा मजदूरों को वापस बुलाने की मांग की है। सहनी ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि इस कठिन समय में जब सब अपने घरों में अपने परिवार के साथ हैं, दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के मजदूर तथा छात्र-छात्राएं घर-परिवार से दूर अकेलेपन का शिकार हैं।

उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक ओर जहां कोटा में बिहार के कई बच्चे फंसे हुए हैं, वहीं राज्य के एक विधायक कोटा से अपनी बच्ची को विषेष रूप से पास बनवा कर वापस ले आए। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या यह लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं है? क्या अन्य बच्चों के साथ अन्याय नहीं है?

सहनी ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं को बस भेजकर वापस घर लाने का पहल सराहनीय है। इस कदम का स्वागत है तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों तथा छात्र-छात्राओं को वापस लाने की पहल करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, "मजदूरों तथा छात्र-छात्राओं को वापस अपने जिला लाकर इन्हें क्वारंटाइन में रखा जाए। घर के पास रहने से इनको कई तरह की मानसिक परेशानियों से भी सुरक्षित रखा जा सकेगा।"

Full View

Tags:    

Similar News