राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर नीतीश ने दी श्रद्धांजलि
समाजवादी आंदोलन के प्रणेता डॉ0 राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उन्हें श्रद्धांजलि दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-12 15:22 GMT
पटना। समाजवादी आंदोलन के प्रणेता डॉ0 राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राजधानी के कंकड़बाग स्थित लोहिया उद्यान में आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री कुमार ने डॉ0 लोहिया की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुये श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, विधायक श्याम रजक, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह समेत अन्य लोगों ने डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने भजन एवं देश भक्ति गीतों का गायन किया।