नीतीश ने पूर्व रेल मंत्री जाफर शरीफ के निधन पर जताया शोक
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व रेल मंत्री सी. के. जाफर शरीफ के निधन पर आज गहरी शोक संवेदना व्यक्त की;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-26 01:28 GMT
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व रेल मंत्री सी. के. जाफर शरीफ के निधन पर आज गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
श्री कुमार ने यहां अपने शोक संदेश में कहा कि श्री शरीफ एक कर्मठ एवं जुझारू राजनेता थे। राजनीति में उनका अहम योगदान था। उनके निधन से राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा देश के रेल मंत्री रहे श्री शरीफ का रविवार सुबह बेंगलुरु के एक अस्पताल में निधन हो गया।