नीतीश की गिरिराज सिंह को दो टूक, सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले को छोड़ेंगे नहीं

 केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की नवादा जेल में दंगा भड़काने के आरोपी से मुलाक़ात बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बन गई है

Update: 2018-07-10 12:03 GMT

नई दिल्ली।   केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की नवादा जेल में दंगा भड़काने के आरोपी से मुलाक़ात बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बन गई है।

विपक्ष तो हमला बोल ही रहा है लेकिन अब खुद नीतीश कुमार ने भी गिरिराज सिंह और बीजेपी को आंख दिखाई है। उन्होंने साफ कहा कि सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले को छोड़ेंगे नहीं, जो गलत करेगा उसके खिलाफ एक्शन लेंगे। 

जेडीयू और बीजेपी में पहले से ही दरार की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन नीतीश कुमार इससे साफ इंकार कर चुके थे। मगर जिस तरह से गिरिराज सिंह आंख दिखा रहे हैं और फिर खुद नीतीश पलटवार कर रहे हैं उससे साफ है कि दोनों पार्टियों में कलह जरुर है। गिरिराज सिंह के नीतीश पर हिंदुओं को परेशान करने वाले आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारी सरकार ना ही किसी को बचाती हैं और ना फंसाती है।

इतना ही नीतीश ने गिरिराज सिंह के अपराधिओं से जेल में मुलाकात को लेकर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाले को छोड़ेंगे नहीं। जो गलत करेगा उसके खिलाफ एक्शन लेंगे। 

दरअसल पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नवादा जेल में दंगा कराने के आरोपी से मुलाक़ात की थी। वो ना सिर्फ अपराधियों से मिले थे बल्कि परिवार से मुलाकात कर सहानुभूति भी जताई थी। इस दौरान गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर हिन्दुओं पर अत्याचार का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा था कि इस सरकार ने जानबूझकर निर्दोषों को फंसाया है। ये हिन्दुओं के खिलाफ है वहीं इसी बयान को लेकर नीतीश कुमार आज गिरिराज सिंह पर  बरस पड़े। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के एक मंत्री जेल में जाकर मुलाक़ात कर रहे हैं लेकिन उनकी सरकार न किसी को बचाती हैं और ना फंसाती है। हम भ्रष्टाचार, अपराध और सांप्रदयिकता से कोई समझौता नहीं करेंगे भले उनकी सरकार रहे या नहीं। वहीं नीतीश के इस कड़े तेवर के बाद बीजेपी और जेडीयू में जुबानी जंग बढ़नी तय है। 

Full View

Tags:    

Similar News