सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन पर नीतीश और लालू ने जताया शोक

पूर्व गृह राज्यमंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के आज हुये असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है;

Update: 2017-09-17 17:30 GMT

पटना। बिहार के अररिया से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद एवं पूर्व गृह राज्यमंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के आज हुये असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।

कुमार ने यहां अपने शोक संदेश में कहा कि तस्लीमुद्दीन एक प्रख्यात राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। उनके निधन से न केवल सामाजिक बल्कि राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

राजद अध्यक्ष  यादव ने सांसद के असामयिक निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया और कहा कि राज्य ने एक कद्दावर नेता और सीमांचल ने अपना मजबूत रहनुमा खो दिया है।वह सदैव उपेक्षितों की आवाज बने रहे और सच के लिए संघर्ष करते रहे। उनके योगदान को पार्टी कभी नहीं भूल सकेगा।
 

Tags:    

Similar News