निशिओका डेलरे बीच ओपन के फाइनल में
जापान की निशिओका योशिहितो ने सेमीफाइनल मुकाबले में छठी सीड फ्रांस की यूगो हम्बर्ट को 1-6, 6-4, 6-0 से हराकर डेलरे बीच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-23 17:09 GMT
वाशिंगटन । जापान की निशिओका योशिहितो ने सेमीफाइनल मुकाबले में छठी सीड फ्रांस की यूगो हम्बर्ट को 1-6, 6-4, 6-0 से हराकर डेलरे बीच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।
24 वर्षीय निशिओका का फाइनल में दूसरी सीड कनाडा के मिलोस राओनिक और चौथी सीड अमेरिका के रीली ओपेलका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता के साथ मुकाबला होगा।
बारिश के कारण राओनिक और ओपेलका का सेमीफाइनल मुकाबला स्थगित करना पड़ा था।