एनआईएस पटियाला ने स्पोर्ट्स कोचिंग की नई प्रवेश नीति प्रस्तावित की

पटियाला स्थित नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्था (एनएसएनआईएस) ने 2020-21 सीजन से 46 खिलाड़ियों को अपने स्पोर्ट्स कोचिंग डिप्लोमा में सीधे प्रवेश देने का फैसला किया;

Update: 2020-05-27 16:38 GMT

नई दिल्ली । पटियाला स्थित नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्था (एनएसएनआईएस) ने 2020-21 सीजन से 46 खिलाड़ियों को अपने स्पोर्ट्स कोचिंग डिप्लोमा में सीधे प्रवेश देने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी बुधवार को दी गई। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एक बयान में कहा, "बदली हुई प्रवेश नीति में यह प्रस्ताव पहली बार रखा गया है ताकि अच्छे खिलाड़ियों को कोचिंग के श्रेत्र में लाया जा सके।"

बयान के मुताबिक, "मौजूदा नीति में कई तरह के बदलाव किए गए हैं ताकि नए कोच आज के बढ़ते हुए खेल इकोसिस्टम के हिसाब से अपने आप को ढाल सकें और देश में मौजूदा प्रतिभा को आकर्षित कर सकें।"

पहली बार प्रवेश परीक्षा को ऑनलाइन किया गया है। सीटों की संख्या को 566 से बढ़ाकर 725 कर दिया गया है। यह कई खेलों की पुन:संरचना और देश की जरूरत को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

इस नई प्रस्तावित नीति में बड़े खिलाड़ियों को कोचिंग में सीधे प्रवेश दिया जाएगा। इन खिलाड़ियों में ओलम्पिक में हिस्सा लेने वाले, विश्व चैम्पियशिप में पदक जीतने वाले, एशियाई खेलों/राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शमिल किया जाएगा।

इसके अलावा चयन प्रक्रिया में नए पैमाने शामिल करना जैसे कई और नए नियम शामिल किए गए हैं।


Full View

Tags:    

Similar News