युवाओं को रोजगार लेने नहीं, देने वाला बनाने का प्रयास : निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि बजट में किये गये प्रावधानों का मकसद कारोबार को आसान बनाना तथा मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना;

Update: 2019-07-18 18:46 GMT

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि बजट में किये गये प्रावधानों का मकसद कारोबार को आसान बनाना तथा मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना है ताकि देश का युवा रोजगार लेने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन सके।

श्रीमती सीतारमण ने लोकसभा में वित्त विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि बजट में सबको राहत देने का प्रयास किया गया है। स्टार्ट अप को आगे बढाया गया है। आवासीय संपत्ति पर राहत देने के लिए योग्य स्टार्ट अप को दो वर्ष के लिए बढाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि काराेबार को आसान बनाने तथा मेक इन इंडिया के लिए बेहतर उपाय किये गये हैं। ये कदम युवा वर्ग को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए उठाये गये हैं। इसके तहत युवाओं के लिए कारोबार सुगम बनाने का प्रयास किया गया है ताकि युवा रोजगार लेने वालों की कतार में खड़ा नहीं हो बल्कि आने वाले समय में वह रोजगार देने की स्थिति में हो ।

Full View

Tags:    

Similar News