आंकवादियों के खिलाफ नई कार्रवाई करे नया पाकिस्तान :विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान द्वारा दूसरे मिग 21 विमान को मार गिराने का दावा झूठा;
नई दिल्ली । लंदन में बेखौफ घूमते नीरव मोदी का विडियो सामने आने के बाद भारत सरकार ने कहा कि उसका प्रत्यर्पण कराने की कोशिश की जा रही है।
आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि नीरव मोदी लंदन में बेफिक्र घूम रहा, सरकार कुछ क्यों नहीं कर रही है?
Weekly Media Briefing by Official Spokesperson (March 09, 2019) https://t.co/q1RcC9Z462
इस पर कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने ब्रिटेन से नीरव मोदी के प्रवर्तन की अपील पिछले अगस्त में ही की है, लेकिन अब तक इस मामले में बात आगे नहीं बढ़ी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान द्वारा दूसरे मिग 21 विमान को मार गिराने का दावा झूठा
रवीश कुमार ने कहा नए पाकिस्तान को आतंकवादी समूहों और उसके ठिकानों पर कार्रवाही करना चाहिए, हम आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान जारी रखेंगे, हमारी सेना सतर्क रहेगी