ग्वालियर मेला में निरंजन का खेला, ना सांस्कृतिक कार्यक्रम, ना सुरक्षा, ना सफाई!
ग्वालियर व्यापार मेला इस समय अवस्थाओं की भेंट चढ़ा हुआ है;
ग्वालियर: ग्वालियर व्यापार मेला इस समय अवस्थाओं की भेंट चढ़ा हुआ है। मेले में कई तरह की अनियमितता हूं को लेकर मेला जाने वाले सैलानी से लेकर मिला दुकानदार तक परेशान है। इन सब के बावजूद भी जिम्मेदार मिला सचिन निरंजन लाल श्रीवास्तव के कान पर जन तक नहीं रहती। वह हर अनियमितता की बात पर गोल-मल जवाब देकर बच निकलते हैं। आपको बता दें कि इस बार मिला दो माह के लिए आयोजित किया गया है मेले की शुरुआत तो हो गई है लेकिन ना तो मेले में टूटी-फूटी सड़कों की और ना ही दुकानों की मरम्मत कराई गई मेले में हर तरफ गंदगी पसरी हुई है। सैलानियों को इस गंदगी के बीच मेले का आनंद लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। मेला प्रांगण में बने ज्यादातर शौचालय पर ताले पड़े हुए हैं जो 24 शौचालय खुले भी हैं तो उनमें इतनी गंदगी है कि सैलानी मजबूरन उनका उपयोग कर रहे हैं।