तालिबान के साथ मुठभेड़ में नौ अफगान पुलिसकर्मियों की मौत,10 अन्य घायल 

बदख्शान प्रांत में तालिबान के साथ मुठभेड़ में नौ अफगान पुलिसकर्मियों की मौत हो गई व 10 अन्य घायल हो गए। ;

Update: 2018-04-29 17:35 GMT

काबुल। बदख्शान प्रांत में तालिबान के साथ मुठभेड़ में नौ अफगान पुलिसकर्मियों की मौत हो गई व 10 अन्य घायल हो गए। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक अधिकारी ने रविवार को बताया, "आतंकवादियों ने तशकन जिले में शनिवार की रात सुरक्षा चौकियों पर हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। रविवार को भी जिले में छिटपुट संघर्ष जारी रहा क्योंकि सुरक्षा बल हमलावरों का मुकाबला कर रहे हैं।"

अधिकारी ने कहा कि इस गोलीबारी में कई आतंकवादी भी मारे गए व घायल हुए हैं, लेकिन उनकी सटीक संख्या की पुष्टि तत्काल नहीं की जा सकती।

Tags:    

Similar News