एनआईए की भोपाल व रायसेन में दबिश, कई से पूछताछ

केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार को देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल व रायसेन में दबिश दी;

Update: 2022-08-01 03:08 GMT

भोपाल। केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार को देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल व रायसेन में दबिश दी और कई लोगों को पूछताछ के लिए उनके घर से उठाया। मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी(एनआईए) और इंटेलीजेंस ब्यूरो के दलों ने देश के छह राज्यों में आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ी गतिविधियों में शामिल लोगों की तलाश के लिए राजधानी और पड़ोसी जिले रायसेन के सिलवानी में दबिश दी। यह कार्रवाई रविवार की सुबह शुरू हुई।

सूत्रों के मुताबिक, राजधानी के दो इलाकों शाहजहांबाद और गांधी नगर इलाकों से एक-एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और पूछताछ की। इसी तरह रायसेन के सिलवानी इलाके से तीन-चार लोगों को बुलाकर उनसे पूछताछ की गई। कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिलने की भी बात सामने आ रही है।

Full View

Tags:    

Similar News