एनआईए ने एकबालपुर-मोमिनपुर झड़प मामले में बंगाल में की छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल 9 अक्टूबर को हुई एकबालपुर-मोमिनपुर झड़प के संबंध में बुधवार को पश्चिम बंगाल में 17 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की;

Update: 2023-01-04 18:27 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल 9 अक्टूबर को हुई एकबालपुर-मोमिनपुर झड़प के संबंध में बुधवार को पश्चिम बंगाल में 17 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। अक्टूबर 2022 में, दुर्गा पूजा के तुरंत बाद दक्षिण कोलकाता के एकबालपुर-मोमिनपुर में दो गुट आपस में भिड़ गए।

पूरी रात झड़पें चलती रहीं और कुछ घरों में तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस ने झड़पों को रोकने के लिए 30 लोगों को हिरासत में लिया और अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया।

पुलिस जब स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास कर रही थी तो भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया। भीड़ को शांत करने की कोशिश के दौरान एक पुलिस उपायुक्त सोमिया रॉय भी घायल हो गई थीं।

इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई बल का प्रयोग किया और इलाके में धारा 144 सीआरपीसी लगा दी।

एनआईए ने पहले इलाके का दौरा किया था और इस संबंध में स्थानीय पुलिस से बात की थी।

Full View

Tags:    

Similar News