एनआईए ने कोयंबटूर में पांच स्थानों पर छापे मारे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट की विचारधारा का प्रचार करने के मामले में आज  तमिलनाडु के कोयंबटूर में पांच लोगों के घरों पर छापे मारे;

Update: 2019-08-29 18:50 GMT

चेन्नई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट की विचारधारा का प्रचार करने के मामले में आज  तमिलनाडु के कोयंबटूर में पांच लोगों के घरों पर छापे मारे। 

एनआईए के सूत्रों ने बताया कि छापों की कार्रवाई आज तड़के शुरू की गयी और दोपहर में यह समाप्त हो गयी। केरल के कोच्चि से यहां आई एनआईए टीम ने छापाें के दौरान किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया। एनआईए ने इन पांच लोगों में से एक संदिग्ध के घर पर जून में भी छापा मारा था। 

आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट की विचारधारा का कथित तौर पर प्रचार करने के मामले में इस वर्ष मई में छह लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये गये थे और एनआईए ने इसी सिलसिले में ये छापे मारे हैं। 

इन छह लोगों में समूह का संदिग्ध नेता मुहम्मद अजहरुद्दीन (32) भी शामिल था जो श्रीलंका में ईस्टर के दिन किये गये हमले के मास्टरमाइंड जहरान हाशिम और वाई शेख हिदायतुल्ला का फेसबुक फ्रेंड था। 

इससे पहले एनआईए ने उस समय छापा मारा था जब छह आतंकवादियों के कोयंबटूर में घुसने की खुफिया सूचना मिली थी और इसके बाद शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया था। खुफिया सूचना के अनुसार छह आतंकवादियों में एक पाकिस्तानी नागरिक और पांच अन्य श्रीलंकाई मुसलमान थे। 

एनआईए ने आईएसआईएस केरल-तमिलनाडु माड्यूल मामले में 12 जून को कोयंबटूर के सात स्थानों पर भी छापे मारे थे। 

Full View

Tags:    

Similar News