एनजीटी ने प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले कोल्हुओं को चेतावनी दी

 प्रदूषण के कारण धुंध की चपेट में आये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मंडल में जहरीला धुआं उगल रहे 600 से ज्यादा कोल्हू संयंत्रों के मालिकान को एनजीटी ने चेतावनी दी है।;

Update: 2017-11-12 17:27 GMT

सहारनपुर। प्रदूषण के कारण धुंध की चपेट में आये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मंडल में जहरीला धुआं उगल रहे 600 से ज्यादा कोल्हू संयंत्रों के मालिकान को राष्ट्रीय हरित आधिकरण (एनजीटी) ने चेतावनी दी है। 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विवेक राय ने आज बताया कि कोल्हुओं की चिमनियों से निकलने वाले जहरीले धुंए से जिले का वायुमंडल बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इस बार एनजीटी ने कोल्हू संचालकों के लिए दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा था कि वे ऐसा पदार्थ ईंधन के रूप में इस्तेमाल न करे जिनसे जहरीला धुंआ निकलता हो। 

एनजीटी ने कोल्हुओं पर चिमनी की ऊंचाई भी बढाने को भी कहा है जाए ताकि धुंआ नीचे न रहे और कोल्हु पर काम करने वाले श्रमिकों और आस-पास के ग्रामीणों को उससे नुकसान न पहुंचें।

मंडलाधिकारी दीपक अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि वे वायु प्रदूषण को हर कीमत पर रोकने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए। अग्रवाल ने बताया कि वायु मंडल में मौजूद धुंए, धूल के कण कोहरे से

मिलकर स्माग बनाते है जिससे उस क्षेत्र में एक कृत्रिम भारी वायु मंडल की परत बन जाती है और लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। 
 अग्रवाल ने कहा कि वह क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी से इस दिशा में उठाए गए कदमों की जानकारी लेंगे। उन्होेंने इस विभाग के अधिकारियों से कहा कि एनजीटी के निर्देशों की अवेहलना करने वाले कोल्हू संचालकों के खिलाफजरूरी कानूनी कार्रवाई करे।

Tags:    

Similar News