ट्रंप का एक्शन टाइम, डब्ल्यूएचओ से हटा अमेरिका, 78 फैसले रद्द, 1500 लोगों को दी माफी
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी) को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है;
By : एजेंसी
Update: 2025-01-21 11:06 GMT
वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार (20 जनवरी) को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है। शपथ लेने के साथ ही वो यूनाइटेड स्टेट के 47वें राष्ट्रपति बन गए। डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने के बाद ओवल ऑफिस पहुंचे, जहां दुनिया को उनका एक्शन टाइम देखने को मिला।
ट्रंप ने पद संभालते ही कई कार्यकारी आदेशों पर साइन किए। इनमें विश्व स्वास्थ्य संगठन की सदस्यता से अमेरिका के बाहर निकलने का आदेश भी शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने बड़ी संख्या में बाइडेन सरकार के 78 फैसलों को रद्द कर दिया है।
इसके साथ ही छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल पर हुए हमले के दोषी 1500 लोगों को माफी दें दी गई।