शुभांशु शुक्ला के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचने पर उनके टीचर्स ने जताई खुशी

शुभांशु शुक्ला के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचने पर उनके स्कूल टीचर्स ने खुशी जताई और कहा कि वह एक अनुशासित और केंद्रित छात्र था;

Update: 2025-06-26 22:40 GMT

नई दिल्ली। शुभांशु शुक्ला के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचने पर उनके स्कूल टीचर्स ने खुशी जताई और कहा कि वह एक अनुशासित और केंद्रित छात्र था।

शुक्ला की एक शिक्षिका सुनीता पांडे ने याद करते हुए कहा, “मैं अक्सर उनसे बातचीत करती थी। वह बहुत ही केंद्रित और अनुशासित थे। हो सकता है कि अंतरिक्ष में जाना उनका शुरुआती सपना न रहा हो, लेकिन मेरा मानना ​​है कि एनडीए में रहने के दौरान ही यह विकसित हुआ। वह फुटबॉल में भी बहुत अच्छे थे। मुझे यह देखकर गर्व होता है कि शुभांशु ने यह उपलब्धि हासिल की है।”

शुभांशु को उनके शुरुआती वर्षों में पढ़ाने वाली श्वेता सक्सेना ने कहा कि वह हमेशा अपनी कक्षा में शीर्ष 10 में आते थे, जबकि विज्ञान उनका पसंदीदा विषय था, यही वजह है कि उन्होंने कक्षा 12 के लिए पीसीएम चुना था।

41 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला गुरुवार को सफलतापूर्वक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंच गए और ऑर्बिटिंग लैब तक पहुंचने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। लखनऊ में जन्मे शुक्ला 1984 में राकेश शर्मा की उड़ान के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं।

स्पेस किड्ज इंडिया की संस्थापक और सीईओ डॉ. श्रीमती केसन ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, "हम किसी भी सो-कॉल्ड महाशक्ति के बराबर हैं। तकनीक में, हम अपने चंद्रयान तीन के साथ दक्षिणी ध्रुव के करीब उतरे हैं और आज, ह्युमन स्पेस फ्लाइट के साथ हम एक बार फिर से इतिहास लिख चुके हैं।"

केसन ने आगे कहा, "हम नहीं जानते कि वह गगनयान मिशन के कमांडर होंगे या नहीं, लेकिन आज के समय में, वह हीरो हैं। वह हमें वह सारा ज्ञान और सारी प्रत्यक्ष जानकारी लाने जा रहे हैं, जिसकी हमें अपने गगनयान मिशन के लिए जरूरत थी। इसलिए मुझे लगता है कि हम सभी बहुत खुश और उत्साहित हैं।"

शुक्ला के साथ अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के तीन अन्य लोगों को लेकर एक्सिओम स्पेस का मिशन-4, भारतीय समयानुसार शाम 4 बजकर 1 मिनट पर हार्मनी मॉड्यूल के अंतरिक्ष-सामने वाले पोर्ट पर पहुंच गया।

डॉकिंग की पुष्टि को लेकर स्पेसएक्स की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में स्पेसएक्स ने लिखा, "डॉकिंग कंफर्म्ड"।

इसके अलावा, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ने भी एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "स्पेसएक्स ड्रैगन पर सवार एक्सिओम मिशन 4 आज सुबह 6:31 बजे ईस्टर्न टाइम पर स्टेशन पहुंचा। जल्द एक्स-4 अंतरिक्ष यात्री हैच ओपन करेंगे।"

Full View

Tags:    

Similar News