गोपाल खेमका हत्याकांड में लापरवाही पर एसएचओ राजेश कुमार निलंबित, आईजी जितेंद्र राणा ने दी सख्त चेतावनी

गोपाल खेमका हत्याकांड में हुई लापरवाही पर गांधी मैदान थाने के एसएचओ राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की अनुशंसा पर पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जितेंद्र राणा ने की है;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-07-16 12:30 GMT

बिहार। गोपाल खेमका हत्याकांड में हुई लापरवाही पर गांधी मैदान थाने के एसएचओ राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की अनुशंसा पर पटना प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जितेंद्र राणा ने की है।

जितेंद्र राणा ने कहा - "कोई भी एसएचओ अगर अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाएगा, तो उस पर कड़ी कार्रवाई तय है। ये कार्रवाई एक मिसाल है।"

जितेंद्र राणा ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई गोपाल खेमका हत्याकांड के दौरान पुलिस की लापरवाही और गंभीर चूक के कारण की गई है।

उन्होंने कहा कि एसएचओ ने घटना के बाद त्वरित और आवश्यक कार्रवाई नहीं की, जिससे अपराधियों को फायदा मिला और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे।

आईजी ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यह सिर्फ एक कार्रवाई नहीं, बल्कि पूरे पुलिस महकमे के लिए एक सख्त संदेश है। जो भी एसएचओ या पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरतेंगे, उन पर भविष्य में भी ऐसी ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News