आईपीएल 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर बने केविन पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का मेंटॉर बनाया गया है। 44 साल के पीटरसन मुख्य कोच हेमंग बदानी, सहायक कोच मैथ्यू मॉट, गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के साथ मिलकर काम करेंगे। अभी डीसी को कप्तान की घोषणा करनी बाकी है;

Update: 2025-02-27 17:21 GMT

नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) का मेंटॉर बनाया गया है। 44 साल के पीटरसन मुख्य कोच हेमंग बदानी, सहायक कोच मैथ्यू मॉट, गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल और क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव के साथ मिलकर काम करेंगे। अभी डीसी को कप्तान की घोषणा करनी बाकी है।

यह पीटरसन का आईपीएल में पहला कोचिंग असाइनमेंट होगा। वह अंतिम बार 2016 में इस लीग में खेले थे। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक बेहतरीन मौका है और मैं टीम से जुड़ने और लड़कों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।"

पीटरसन ने 2014 में दिल्ली फ्रेंचाइजी की 14 मैचों में कप्तानी की थी। हालांकि उस साल टीम सिर्फ दो मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे नीचे आई थी। इस दौरान उनकी टीम के सहमालिक और जीएमआर समूह के प्रमुख किरण कुमार ग्रांधी से अच्छे व्यक्तिगत रिश्ते बन गए। पिछले साल सितंबर में पीटरसन ने हैंपशायर काउंटी क्लब और जीएमआर समूह की एक डील होने में मदद की थी।

पीटरसन ने कहा, "आईपीएल में दिल्ली फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने की अच्छी यादें मेरे पास हैं। मैंने 2012 सीजन के दौरान वेणु (वेणुगोपाल राव) के साथ मैच भी खेला है। तो उनसे जुड़कर और फ्रेंचाइजी के साथ नया अध्याय शुरू करके मुझे अच्छा लग रहा है।"

हाल ही में बदानी, राव और मुनाफ के कोचिंग स्टाफ ने दुबई कैपिटल्स के साथ मिलकर आईएल टी20 का खिताब जीता है, जो कैपिटल्स का फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में पहला खिताब है।

Full View

Tags:    

Similar News