धीमे ओवर रेट पर हार्दिक पर लगा 12 लाख रूपए का जुर्माना
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के सत्र में मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रूपये का जुर्माना लगा हैं;
By : एजेंसी
Update: 2025-03-30 16:48 GMT
मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के सत्र में मुम्बई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रूपये का जुर्माना लगा हैं।
आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत मुम्बई इंडियंस का इस सत्र का पहला ओवर-रेट अपराध है, जो न्यूनतम ओवर-रेट उल्लंघन को संबोधित है।
आईपीएल 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी नीतियों में संशोधन किया है। नए नियमों के अनुसार अब धीमे ओवर रेट के कारण कप्तान पर मैच का प्रतिबंध नहीं बल्कि जुर्माना लगेगा। इसके अलावा मैच के दौरान कुछ क्षेत्ररक्षण के प्रतिबंध भी लागू होंगे। इस बदलाव का उद्देश्य खेल की गति को बनाए रखने और टीम की स्थिरता सुनिश्चित करने के बीच संतुलन बनाना है।