लोकसभा सीटों के बँटवारे की खबरे फर्जी : बसपा

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीटों के बँटवारे के फार्मूले की खबरों का कोई आधार नहीं है, ये पूरी तरह से फर्जी है;

Update: 2018-12-19 21:53 GMT

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी ने उत्तरप्रदेश में लोकसभा सीटों के बंटवारे की रिपोर्टों को महज अटकलें करार देते हुए आज कहा कि ये पूरी तरह से फर्जी हैं।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा में संसदीय दल के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने संवाददाताओं सवालों के जवाब कहा, “यह पूरी तरह से फर्जी है।” उन्होेंने कहा कि उत्तरप्रदेश में लोकसभा सीटों के बँटवारे के फार्मूले की खबरों का कोई आधार नहीं है। ये पूरी तरह से फर्जी है। उन्होेंने कहा कि इस संबंध में जो भी अंतिम फैसला होगा, वह मीडिया के जरिए औपचारिक तौर पर सार्वजनिक किया जाएगा। 

मीडिया की खबरों की मुताबिक उत्तरप्रदेश में लोकसभा के आगामी चुनावों के बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल में गठबंधन हो गया है और सीट बंटवारे को अंतिम रुप दे दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News