जहरीली शराब पीने से लोगों की मृत्यु की खबर दुखद: नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि छतरपुर जिले के परेथा गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मृत्यु की खबर दुखद है;

Update: 2021-02-15 16:04 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि छतरपुर जिले के परेथा गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मृत्यु की खबर दुखद है।

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि यह घटना चिंता का विषय है। हालांकि इसमें किसी शराब माफिया का हाथ नहीं है। यह सिर्फ अधिक शराब पीने से होने वाला हादसा है। फिर भी संबंधित अधिकारियों को जांच और ऐसी घटनाएं रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

इस बीच छतरपुर जिला प्रशासन भी इस घटना के प्रकाश में आने के बाद हरकत में आ गया है। इस मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी गयी है और प्रभावित परिवारों से प्रशासनिक अधिक संपर्क बनाए हुए हैं।

Tags:    

Similar News