देश में कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा की खबरें अति-दुःखद: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने देश में कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा का आरोप लगाया;

Update: 2021-05-19 15:23 GMT

लखनऊ।  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने देश में कोरोना योद्धाओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुये कहा है कि उत्तर प्रदेश में इसके अलावा चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वाले शिक्षकों के परिजनो को भी कोई राहत नहीं दी जा रही है।

मायावती ने ट्वीट किया “ देश भर में कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित खासकर डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाकाल के दौरान हो रही बीमारी व मृत्यु आदि के सम्बंध में सरकारों की घोर अनदेखी व उपेक्षा की खबरें अति-दुःखद। उनकी सुरक्षा आदि के बारे में सरकारों को पूरी तरह से गंभीर होने की सख्त जरूरत।”

1. देश भर में कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित खासकर डाक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की सेवाकाल के दौरान हो रही बीमारी व मृत्यू आदि के सम्बंध में सरकारों की घोर अनदेखी व उपेक्षा की खबरें अति-दुःखद। उनकी सुरक्षा आदि के बारे में सरकारों को पूरी तरह से गंभीर होने की सख्त जरूरत। 1/2

— Mayawati (@Mayawati) May 19, 2021

एक अन्य ट्वीट में बसपा अध्यक्ष ने कहा “ इसी प्रकार, यूपी में पंचायत चुनाव की ड्यूटी निभाने वाले शिक्षकों व अन्य सरकारी कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत की शिकायतें आम हो रही हैं, लेकिन इनकी सही जाँच न होने के कारण इन्हें उचित सरकारी मदद भी नहीं मिल पा रही है, जो घोर अनुचित। सरकार इस पर तुरन्त ध्यान दे। ”

2. इसी प्रकार, यूपी में पंचायत चुनाव की ड्यूटी निभाने वाले शिक्षकों व अन्य सरकारी कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण से मौत की शिकायतें आम हो रही हैं, लेकिन इनकी सही जाँच न होने के कारण इन्हें उचित सरकारी मदद भी नहीं मिल पा रही है, जो घोर अनुचित। सरकार इस पर तुरन्त ध्यान दे। 2/2

— Mayawati (@Mayawati) May 19, 2021

Tags:    

Similar News