दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या

बिहार के सारण जिले में एकमा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में दहेज की खातिर नवविवाहिता की जलाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है;

Update: 2019-11-22 23:38 GMT

छपरा। बिहार के सारण जिले में एकमा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव में दहेज की खातिर नवविवाहिता की जलाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मृतका हनुमानगंज गांव निवासी अमरनाथ पांडेय की 30 वर्षीय पत्नी रानी देवी बतायी जाती है, जिसे इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सिवान जिले में सिसवन थाना क्षेत्र के टरेनवा माधोपुर गांव निवासी मृतका के पिता भुवनेश्वर तिवारी ने सारण जिले के रसूलपुर थाने में आवेदन देकर रानी के पति अमरनाथ पांडेय, देवर हरेराम पांडेय और देवरानी सुनीता देवी को इस मामले में आरोपित बनाया है। पीड़ित पिता ने तीनों आरोपितों पर दहेज की खातिर बराबर मारपीट करने और प्रताड़ित करने तथा दहेज नहीं देने पर जलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए छपरा सदर भेजकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

Full View

Tags:    

Similar News