मध्यप्रदेश विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण की

 मध्यप्रदेश विधानसभा में आज दो नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण की;

Update: 2017-05-03 16:17 GMT

भोपाल।  मध्यप्रदेश विधानसभा में आज दो नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण की।  मध्यप्रदेश माल और सेवा कर विधेयक 2017 को पारित करने के लिए आहूत विशेष बैठक में सदन की कार्यवाही की शुरुआत राष्ट्रगीत से हुई, जिसके बाद भिंड जिले के अटेर से निर्वाचित कांग्रेस विधायक हेमंत सत्यदेव कटारे और उमरिया जिले के बांधवगढ़ से निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी विधायक शिवनारायण सिंह ने शपथ ली। 

दोनों विधायकों ने सदस्य नामावली में हस्ताक्षर कर अपना स्थान ग्रहण किया।  अटेर सीट पूर्व नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के निधन के कारण और बांधवगढ़ यहां से विधायक रहे ज्ञान सिंह के लोकसभा में चुने जाने के कारण रिक्त हो गई थी। अप्रैल महीने में दोनों सीटों पर उपचुनाव हुए थे। 

Tags:    

Similar News