नवदम्पत्ति को गोली मारी,पत्नी की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के खुटारा क्षेत्र में आज रंजिश के चलते नवदम्पत्ति को गोली मार दी, जिससे नववाहिता की मौत हो गई जबकि उसके पति की हालत नाजुक बनी;
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के खुटारा क्षेत्र में आज रंजिश के चलते नवदम्पत्ति को गोली मार दी, जिससे नववाहिता की मौत हो गई जबकि उसके पति की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस अधीक्षक एस चिनप्पा ने कहा खुटार क्षेत्र के नवादिया गांव का रहने वाला रोहित अपनी पत्नी को विदा कराकर बाइक से लौट रहा था ।
गांव के ही पुरुषोत्तम सिंह यादव, राम सिंह यादव और विकास यादव आदि लोगों ने पति-पत्नी को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इस घटना रोहित की पत्नी स्नेहा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। रोहित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने कहा कि इसी साल 20 जून को रोहित के तिलक समारोह में बाइक निकालने को लेकर आरोपियों से विवाद हो गया था।
घटना के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।