नवजात शिशु मिला, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास आज एक नवजात शिशु के मिलने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया;

Update: 2019-08-13 15:46 GMT

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास आज एक नवजात शिशु के मिलने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस की डॅायल हंड्रेड सेवा के कर्मचारी देवी सिंह ने कहा कि जब वे यहां तलून मार्ग पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप से गुजर रहे थे, तब उन्हें भीड़ दिखाई दी। वहां झाड़ियों में एक नवजात शिशु के पाये जाने पर उसे सुरक्षित उठाकर तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया।

जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ जे पी नागौर ने कहा कि नवजात बालक शिशु का वजन 2.100 ग्राम है। संभावना है कि उसका जन्म लगभग डेढ़ दिन पहले ही हुआ है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल लाए जाने पर उसकी हालत ठीक नहीं थी, लेकिन अब वह स्थिर है और उसे बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है। पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही है।

Full View

 

Tags:    

Similar News