न्यूजीलैंड मई तक अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों की तैनाती समाप्त करेगा : प्रधानमंत्री

न्यूजीलैंड की ओर से मई 2021 तक अफगानिस्तान में न्यूजीलैंड रक्षा बल (एनजेडडीएफ) की तैनाती का समापन कर दिया जाएगा;

Update: 2021-02-18 00:25 GMT

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की ओर से मई 2021 तक अफगानिस्तान में न्यूजीलैंड रक्षा बल (एनजेडडीएफ) की तैनाती का समापन कर दिया जाएगा। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बुधवार को यह बात कही। अर्डर्न ने एक बयान में कहा, "अफगानिस्तान में एनजेडडीएफ की उपस्थिति के 20 वर्षों के बाद, अब हमारी तैनाती की समाप्ति का समय है।"

उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान में तैनाती हमारे इतिहास में सबसे लंबे समय तक चली तैनाती में से एक रही है। मैं उन 10 न्यूजीलैंडवासियों का आभार प्रकट करना चाहती हूं, जिन्होंने अपने कर्तव्य की खातिर अपने जीवन को बलिदान दिया है।"

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही 3,500 से अधिक एनजेडडीएफ और अन्य एजेंसी के कर्मियों के प्रति भी आभार जताया, जिन्होंने प्रतिबद्धता के साथ शांति स्थापित करने के प्रयासों के साथ अपना योगदान दिया है।

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया है कि विदेश मंत्री ननिया महुता ने कहा है कि हालांकि माहौल जटिल बना हुआ है, लेकिन अफगानिस्तान में शांति की प्रक्रिया और एक स्थायी राजनीतिक समाधान की सबसे अच्छी संभावना है।

उन्होंने कहा, "2021 में अफगानिस्तान में अपनी तैनाती को समाप्त करने के न्यूजीलैंड के फैसले पर हमारे प्रमुख सहयोगियों के साथ चर्चा हुई है, जिनके साथ हमने पिछले 20 वर्षों में सहयोग किया है।"

रक्षा मंत्री पीनी हेनरे ने कहा कि वर्तमान तैनाती में एनजेडडीएफ के छह जवान शामिल हैं और इनमें से तीन को अफगानिस्तान राष्ट्रीय सेना ऑफिसर्स अकादमी में तैनात किया गया है और तीन को नाटो रिसोल्यूट सपोर्ट मिशन मुख्यालय में तैनात किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News