नववर्ष: जश्न में हुए विवाद में युवक की हत्या
सतना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिटी होम्स में नववर्ष का जश्न मनाने के लिये एकत्र हुये युवक के बीच हुये विवाद में एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-01 13:13 GMT
सतना। मध्यप्रदेश में सतना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिटी होम्स में नववर्ष का जश्न मनाने के लिये एकत्र हुये युवक के बीच हुये विवाद में एक युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों के सूत्रों के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिटी होम्स में 31 दिसंबर की रात नये साल का जश्न मनाने के लिये एकत्रित हुये युवकों के बीच शराबखोरी के दौरान हुये विवाद में पंकज दुबे (20) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार जश्न के दौरान पंकज का अपने साथी विवेक सिंह के साथ विवाद हो गया। इसके विवेक ने अपनी लायसेंसी बंदूक से उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।