नव वर्ष कार्यक्रम में शामिल हुए नरोत्तम
प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने यहां स्थानीय ज्योति मंदिर गाड़ी खाना में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संत हजारीराम पंचायत द्वारा आयोजित भजन, गीत-संगीत कार्यक्रम में सम्मिलित हुए;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-02 00:04 GMT
दतिया। प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने यहां स्थानीय ज्योति मंदिर गाड़ी खाना में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर संत हजारीराम पंचायत द्वारा आयोजित भजन, गीत-संगीत कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मिश्र ने ज्योति पर पुष्प-हार एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान डबरा के कलाकार दल ने भजन और गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी।
उन्होंने यहां के नागरिकों की सुख, समृद्धि और दतिया के उत्रोत्तर विकास की ईश्वर से कामना की। उन्होंने कहा कि दतिया के सभी नागरिक पारस्परिक सद्भाव के वातावरण में रहें और दतिया के विकास में सहभागी बनें, यही प्रार्थना है।