गाजा पट्टी से इजरायल में दागे गये नये रॉकेट

फिलिस्तीन के साथ जारी संघर्ष के बीच गाजा पट्टी से इजरायल में नये रॉकेट दागे गये हैं;

Update: 2021-05-19 10:56 GMT

मास्को।  फिलिस्तीन के साथ जारी संघर्ष के बीच गाजा पट्टी से इजरायल में नये रॉकेट दागे गये हैं।

इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आईडीएफ ने ट्वीट कर जानकारी दी, “इजरायलियों की नींद एक बार फिर सायरन की आवाज से खुल रही है। दक्षिण इजरायल की पुलिस सायरन बजाकर लोगों को रॉकेट हमले को लेकर सतर्क कर रही है।”
 

Tags:    

Similar News