उपभोक्ता हित संरक्षण के लिए नया कानून आयेगा : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार उपभोक्ताओं हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और वह उनके हितों से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने को लेकर नया कानून ला रही है;

Update: 2017-10-26 22:21 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उनकी सरकार उपभोक्ताओं हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है और वह उनके हितों से खिलवाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने को लेकर नया कानून ला रही है।

मोदी ने उपभोक्ता मामलों के विभाग की ओर से पूर्वी , दक्षिणी और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के यहां आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए नया कानून ला रही है जिससे उनके अधिकारों को और मजबूत किया जा सकेगा और उत्पादों की गुणवत्ता को लेकर गुमराह करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी । इस कानून के आने के बाद केन्द्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकार का गठन किया जा सकेगा।

उन्होंने हर व्यक्ति की अपना घर होने की इच्छा की चर्चा करते हुए कहा कि पहले भवन निर्माता मनमानी करते थे और पैसा देने के बावजूद मकान के लिए लोगों को वर्षो इंतजार करना पड़ता था। अब निबंधित भवन निर्माता ही घर की बुकिंग कर सकेगे और अग्रिम रुप से 10 प्रतिशत राशि ही ले सकेंगे।

इसके साथ ही बिल्डर जिस परियोजना के लिए पैसे लेंगे उसकी 70 प्रतिशत रकम उसी पर खर्च करनी होगा जबकि पहले इस राशि को दूसरी परियोजनाओं पर खर्च कर दिया जाता था।

Full View

Tags:    

Similar News