'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में दिखेगा नया चेहरा
टेलीविजन धारावाहिक 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में बाल-कलाकार आकृति शर्मा का भाई हार्दिक भी उनके साथ दिखाई देगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-05 13:43 GMT
मुंबई । टेलीविजन धारावाहिक 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में बाल-कलाकार आकृति शर्मा का भाई हार्दिक भी उनके साथ दिखाई देगा।
आकृति शो के लिए अपनी मां के साथ दिल्ली से मुंबई आ गईं। अब उनका भाई भी इस शो में उनके दोस्त के रूप में नजर आएगा।
आकृति ने कहा, "मैं हार्दिक को देखकर बहुत खुश हूं। मैं उससे तीन महीने बाद उससे मिली हूं।"
हार्दिक मुंबई आ गया है और वह नई शुरुआत के लिए उत्साहित है।
'कुल्फी कुमार बाजेवाला' की कहानी सात वर्षीया कुल्फी (आकृति शर्मा द्वारा अभिनीत) और हर स्थिति पर गीत बनाने की उसकी योग्यता पर आधारित है। इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर होता है।