नारदा स्टिंग: सीबीआई ने सांसदों, मंत्रियों के खिलाफ किया मामला दर्ज

नयी दिल्ली ! पश्चिम बंगाल के चर्चित नारदा स्टिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने सासंदों, विधायिकों तथा मंत्रियों और एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।;

Update: 2017-04-17 22:27 GMT

नयी दिल्ली !   पश्चिम बंगाल के चर्चित नारदा स्टिंग मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने सासंदों, विधायिकों तथा मंत्रियों और एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
सीबीआई की ओर से आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार विधानसभा चुनाव के पहले पश्चिम बंगाल की सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता स्टिंग ऑपरेशन में पैसा लेते हुए दिखाई दिए थे। नारदा स्टिंग ऑपरेशन मामले की जांच कर रही सीबीआई ने सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
इससे पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीबीआई को नारदा स्टिंग ऑपरेशन की प्राथमिक जांच करने का आदेश दिया था और सीबीआई को 72 घंटे के भीतर अपनी प्राथमिक जांच पूरी करने का निर्देश दिया था। 

Tags:    

Similar News