भारतीय लोकाचार में असहिष्णु लोगों का कोई स्थान नहीं : राष्ट्रपति

नई दिल्ली ! राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि भारतीय लोकाचार में असहिष्णु लोगों का कोई स्थान नहीं है।;

Update: 2017-05-03 22:21 GMT

नई दिल्ली !  राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि भारतीय लोकाचार में असहिष्णु लोगों का कोई स्थान नहीं है। विजेताओं को 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान करने के लिए आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने विश्व बंधुत्व और सहिष्णुता का संदेश प्रचारित-प्रसारित करने के लिए भारतीय फिल्म उद्योग की सराहना की।

राष्ट्रपति ने कहा, "फिल्म उद्योग में भारत की विविधिता को देखा जा सकता है..यह एक ही संदेश देता है..विश्व बंधुत्व का, सहिष्णुता का, सद्भाव का, सह-अस्तित्व का और सफल फिल्मकारों ने जो संदेश दिया है, वह ये है कि हम तार्किक हो सकते हैं, लेकिन हम असहिष्णु नहीं हो सकते।"

उन्होंने कहा, "भारतीय लोकाचार, भारतीय संस्कृति और भारतीय मिट्टी में असहिष्णु भारतीयों का कोई स्थान नहीं है, और मुझे खुशी है कि भारतीय फिल्म उद्योग यह मूल संदेश देशवासियों को देना कभी नहीं भूला।"

राष्ट्रपति ने युवा कलाकारों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने पर विशेष तौर पर खुशी जाहिर की।

उन्होंने कहा, "जब युवा पीढ़ी इस जिम्मेदारी को उठा लेती है तो हम सुरक्षित महसूस करते हैं और यह सुनिश्चित होता है कि हमारा राष्ट्रहित भी सुरक्षित रहेगा।"

Tags:    

Similar News