देश के पांच शहरों में रोज तय होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

नयी दिल्ली ! देश के पांच शहरों में एक मई से पेट्रोल और डीजल की कीमत रोजमर्रा के आधार पर तय किये जाएंगे।;

Update: 2017-04-13 05:44 GMT

नयी दिल्ली !  देश के पांच शहरों में एक मई से पेट्रोल और डीजल की कीमत रोजमर्रा के आधार पर तय किये जाएंगे। 
सरकारी तेल कंपनियां- इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने एक मई से दैनिक परिवर्तन के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम तय करने का फैसला किया है। इस फैसले को पहले पुड्डुचेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में पायलेट प्रोजेक्ट के आधार पर लागू किया जायेगा। 
उल्लेखनीय है कि अभी तक देश में सरकारी तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार और क्रूड ऑयल मार्केट में उतार-चढ़ाव को आधार मानते हुए 15 दिनों में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें निर्धारित करती हैं। 

Tags:    

Similar News