लखीमपुर में भाजपा नेता सहित 6 गिरफ्तार, कर्फ्यू जारी
लखीमपुर ! उत्तर प्रदेश के लखीमपुर शहर में गुरुवार को उपद्रव मचाए जाने के बाद शुक्रवार को स्थित शांतिपूर्ण है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में गुरुवार की रात लगाया गया कर्फ्यू कोतवाली सदर क्षेत्र में जारी है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-04 04:29 GMT
लखीमपुर ! उत्तर प्रदेश के लखीमपुर शहर में गुरुवार को उपद्रव मचाए जाने के बाद शुक्रवार को स्थित शांतिपूर्ण है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में गुरुवार की रात लगाया गया कर्फ्यू कोतवाली सदर क्षेत्र में जारी है। पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है।
पुलिस ने भीड़ को भड़काने व तोड़फोड़ करवाने के आरोप में भाजपा नेता विनोद गुप्ता सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि गोली चलाने के मामले मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने में दो आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। इस बीच लखनऊ से पहुंचे आईजी, डीआईजी व कमिश्नर लखीमपुर में ही कैंप किए हुए हैं।