केजरीवाल के ‘फीडबैक इकाई’ को बंद करने के आदेश

नयी दिल्ली ! दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गठित ‘फीडबैक इकाई’ को बंद करने का आदेश जारी किया है।

Update: 2017-04-01 00:13 GMT

नयी दिल्ली !   दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा गठित ‘फीडबैक इकाई’ को बंद करने का आदेश जारी किया है। 
सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। श्री बैजल ने बिना अनुमति के चलायी जा रही इस इकाई को बंद करने के आदेश इस महीने के प्रारंभ में ही दे दिया था। सूत्रों ने बताया कि इस फीडबैक इकाई का गठन निगरानी रखने के लिए किया गया था। 
उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल ने इससे पहले राज्य सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देश का उल्लंघन करते हुए विज्ञापन परियोजना पर राशि खर्च किये जाने को लेकर राज्य के मुख्य सचिव से 97 करोड़ रुपये वसूलने के निर्देश दिये थे। 

Tags:    

Similar News