‘भैंसा’ के दूध देने की बात पर लोकसभा में लगे ठहाके

नयी दिल्ली ! लोकसभा में आज उस समय ठहाके गूंज उठे, जब सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे की ‘भैंसा ’के दूध देने सम्बन्धी टिप्पणी पर कृषि मंत्री राधामोहन;

Update: 2017-03-16 21:05 GMT

नयी दिल्ली !  लोकसभा में आज उस समय ठहाके गूंज उठे, जब सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे की ‘भैंसा ’के दूध देने सम्बन्धी टिप्पणी पर कृषि मंत्री राधामोहन ने कहा कि उन्हें यह देखने के लिए कांग्रेस नेता के गृह राज्य कर्नाटक जाना होगा कि ‘भैंसा’ कैसे दूध देता है । 
कृषि मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा के जवाब के दौरान श्री खडगे ने टिप्पणी की कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कार्यकाल में ‘भैंसा ’ भी दूध देने लगा है । इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि भैंसा कैसे दूध देता है , यह देखने के लिए उन्हें कर्नाटक जाना पडेगा । उनके यह कहते ही सदन में हंसी ठहाके गूंज उठे । 
एक अन्य मौके पर जब श्री खडगे ने व्यंग्य किया कि कृषि सम्बन्धी नीतियों को लागू करने के लिए कृषि मंत्री को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से ‘अनुमति’ लेनी पड़ेगी तो श्री सिंह ने कहा कि अनुमति उसे लेनी पड़ेगी, जो आरएसएस से नहीं है । वह बचपन से ही संघ की शाखाओं में जाते रहे हैं और उसके स्वयंसेवक हैं । 

Tags:    

Similar News