एम.फिल व पीएचडी में सीट कटौती के खिलाफ प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली ! जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों ने एम.फिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में सीट कटौती के खिलाफ अपना प्रदर्शन बुधवार को जारी रखा।;

Update: 2017-04-05 21:32 GMT

नई दिल्ली !  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों ने एम.फिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में सीट कटौती के खिलाफ अपना प्रदर्शन बुधवार को जारी रखा। करीब सौ-सवा सौ छात्रों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय और दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाए।

छात्रों के एक नेता दिलीप ने आईएएनएस से कहा, "अब बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है, लेकिन हम अपनी नाराजगी का इजहार करना बंद नहीं कर सकते।"

सीटों में कटौती विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा दिए गए शोध दिशा-निर्देश को जेएनयू प्रशासन द्वारा अमल में लाने से हुई है। इस निर्देश में छात्र-शिक्षक के निश्चित अनुपात के अनुपालन की शर्त लगाई गई है।

इस आदेश में यह सीमा निर्धारित कर दी गई है कि एक शिक्षक पीएचडी और एम.फिल के कितने छात्रों का गाइड बन सकता है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बीते महीने विश्वविद्यालय के पक्ष में फैसला दिया था। छात्रों द्वारा बार-बार प्रदर्शन किए जाने पर विश्वविद्यालय ने न्यायालय से संपर्क किया था।

Tags:    

Similar News