दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा को लेकर चीन ने भारत को दी चेतावनी

नयी दिल्ली/बीजिंग ! चीन ने आज भारत को चेतावनी दी कि अगर तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश के दौरे की अनुमति दी गयी,;

Update: 2017-04-01 00:00 GMT

नयी दिल्ली/बीजिंग !   चीन ने आज भारत को चेतावनी दी कि अगर तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश के दौरे की अनुमति दी गयी, तो इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचेगा। 
दलाई लामा के आगामी चार से 13 अप्रैल के बीच पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा के मद्देनजर एक माह के भीतर चीन ने दूसरी बार यह चेतावनी दी है। 
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ली केंग ने बीजिंग में संवाददाताओं से कहा, “दलाई जत्थे का प्रतिकूल रिकार्ड रहा है और यह लंबे समय से अलगाववादी गतिविधियों में सक्रिय है। भारत को दलाई जत्थे के वास्तविक प्रवृत्ति को समझना चाहिये लेकिन भारत इस क्षेत्र के दौरे पर उन्हें आमंत्रित कर रहा है। इससे द्विपक्षीय संबंधों को नुकसानदेह पहुंचेगा।” 
उन्होंने कहा, “चीन और भारत दो बड़े विकासशील देश है और करीबी पड़ोसी भी हैं। चीन-भारत संबंधों में संतुलन कायम रखना दोनों पक्षों के लिये महत्वपूर्ण है।” 
हालांकि भारत ने विभिन्न अवसरों पर यह कहते हुये चीन की आपत्तियों को खारिज किया है कि दलाई लामा एक श्रद्धेय आध्यात्मिक गुरू हैं और वह बिना किसी राजनीतिक मायनों के भारत के किसी भी हिस्से में यात्रा पर जाने के लिये मुक्त हैं। 
उल्लेखनीय है कि चीन अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का ही दक्षिणी हिस्सा मानता है। 

Tags:    

Similar News