गुजरात में कोरोना के नए मामले फिर हजार से ज्यादा

गुजरात में कोरोना संक्रमण के नए मामले मंगलवार फिर हजार से ज्यादा, 1,126 सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,61,848 हो गई;

Update: 2020-10-21 02:36 GMT

गांधीनगर। गुजरात में कोरोना संक्रमण के नए मामले मंगलवार फिर हजार से ज्यादा, 1,126 सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,61,848 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के ब्योरे के मुताबिक, फिर 8 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या 3,654 हो गई।

मंगलवार को 1,128 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में कोरोना से अब तक 1,43,927 मरीज उबर चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 14,267 है। इनमें से 76 की हालत नाजुक है। उन्हें वेंटिलेटर का सहारा दिया जा रहा है।
 

 

Tags:    

Similar News