नए कृषि कानूनों से रुकेगा शहरों की ओर पलायन : कृषि राज्यमंत्री

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का कहना है कि नए कृषि कानूनों से शहरों की ओर पलायन रुकेगा;

Update: 2021-02-27 23:27 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का कहना है कि नए कृषि कानूनों से शहरों की ओर पलायन रुकेगा। कृषि राज्यमंत्री शनिवार को यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) की ओर से आयोजित तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेला 2021 के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार खेती-किसानी को फायदे का सौदा बनाने की दिशा में काम कर रही है और इसमें नए कृषि कानून सहायक होंगे। उन्होंने कहा कि जब खेती से किसानों को फायदा होगा तो फिर शहरों की तरफ लोगों का पलायन रुकेगा।

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है और इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून के माध्यम से सरकार ऐसा मॉडल खड़ा करना चाहती है, जहां किसान अपनी मर्जी से अपनी फसल कहीं भी बेच सकें, मंडी के अंदर या बाहर अपनी सुविधा के अनुसार फसलों की कीमत प्राप्त कर सकें।

उन्होंने कहा कि नए कानून में किसानों की जमीन के करार की बात का जिक्र कहीं नहीं है, लेकिन विपक्षी दल उन्हें गुमराह कर रहे हैं।

तीन दिन तक चले पूसा कृषि विज्ञान मेले में देश के कोने-कोने से किसान पहुंचे थे और कोविड-19 महामारी के संकट के चलते जो नहीं पहुंच पाए, उनमें से बहुत-से लोगों ने ऑनलाइन मेले का दीदार किया।

इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रगतिशील किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया गया और केंद्रीय मंत्री चौधरी ने आईसीएआर प्रकाशनों का विमोचन भी किया।

Full View

Tags:    

Similar News