कश्मीर मुद्दे के हल के लिए सार्थक बातचीत का कभी विरोध नहीं किया : अलगाववादी
जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं ने कहा है कि कश्मीर काेई क्षेत्रीय विवाद नहीं है बल्कि एक मानवीय और राजनीतिक मुद्दा है और यह केवल सार्थक बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-15 23:34 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेताओं ने कहा है कि कश्मीर काेई क्षेत्रीय विवाद नहीं है बल्कि एक मानवीय और राजनीतिक मुद्दा है और यह केवल सार्थक बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है।
हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धडों के नेताओं सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज मौलवी उमर फारूक और माेहम्मद यासीन मलिक के बीच कल बैठक हुई थी और आज शाम इन नेताओं ने यहां जारी एक बयान में कहा कि यह पहला मौका है जब प्रशासन ने कई माह के बाद इन्हें एक दूसरे से मिलने की अनुमति दी ।