शिवहर में एक वाहन से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद
बिहार में शिवहर जिले के पीपराही थाना क्षेत्र में एक वाहन से पुलिस ने आज भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-23 14:04 GMT
शिवहर । बिहार में शिवहर जिले के पीपराही थाना क्षेत्र में एक वाहन से पुलिस ने आज भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर मीनापुर बहला गांव में एक वाहन से 740 बोतल नेपाली शराब बरामद की गयी है। हालांकि छापेमारी के दौरान तस्कर और चालक फरार हो गया ।
सूत्रों ने बताया कि वाहन से मिले कागजात के आधार पर तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।