नेपाली तस्करों के कब्जे से 6 करोड़ की चरस बरामद
उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में भारत-नेपाल की रुपईडीहा सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने चार नेपाली महिला तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह करोड़ 23 लाख रूपये की चरस बरामद की;
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में भारत-नेपाल की रुपईडीहा सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस ने चार नेपाली महिला तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छह करोड़ 23 लाख रूपये की चरस बरामद की।
पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने शनिवार को बताया कि रुपईडीहा सीमा पर एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम के जवान, नेपाल से भारत आने-जाने वालों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान असेम्बली गाड आफ चर्च स्कूल रुपईडीहा के पास नेपाल निवासी मान कुमारी घर्ती, उमाला बुढा,सीता घर्ती और लाल कुमारी के कब्जे से 20 किलो 790 ग्राम चरस बरामद हुई।
बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में छह करोड़ 23 लाख 70 हजार रूपये आंकी गयी है। चारों के खिलाफ थाना रुपईडीहा में एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया है।