नेपाल में तय समय पर होंगे आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा के चुनाव: थापा
नेपाल के विधि, न्याय और संसदीय कार्य मंत्री यज्ञ बहादुर थापा ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा का चुनाव तय समय पर ही होगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-10 11:32 GMT
काठमांडू। नेपाल के विधि, न्याय और संसदीय कार्य मंत्री यज्ञ बहादुर थापा ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा का चुनाव तय समय पर ही होगा।
नेपाल में आगामी प्रांतीय और संसदीय चुनावों के लिए क्रमश: 26 नवंबर और 07 दिसंबर की तारीख निर्धारित की गयी है। थापा ने पोखरा में कास्की आदर्श सेवा समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि राजनीतिक दल नेशनल एसेंबली में आवश्यक कानूनों के लिए आम सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
हिमालयन टाइम्स के अनुसार इससे पहले राजनीतिक दल इस विषय पर किसी समझौते पर पहुंचने में असफल रहे थे। थापा ने कहा कि देश में आगामी 21 जनवरी तक हर स्तर के चुनाव सम्पन्न कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।